सदियों से चली आ रही परम्परा को !
और आगे भी जारी रहेगी इसीलिए तो।
समझते हुए इस बात को मानकर कि ?
नहीं बदलोगे अपने धार्मिक भाव को।
धर्म का प्रयोग तुमने हथियार की तरह।
धर्म का प्रयोग तुमने हथियार की तरह।
अब तक तुमने सवर्णों के लिए किया है ।
तभी तो वह गिर गया है तुम्हारे चरणों में।
तभी तो वह गिर गया है तुम्हारे चरणों में।
हम भी इंतजार कर रहे हैं उस पतन तक।
जब ये भक्त तुम्हारे लिए एक भी बचे हैं।
जब ये भक्त तुम्हारे लिए एक भी बचे हैं।
इंतज़ार करेंगे तब तक जब तक यह !
अफवाहों का दौर समाप्त न हो जाय !
अफवाहों का दौर समाप्त न हो जाय !
-डॉ.लाल रत्नाकर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें