गुरुवार, 10 जनवरी 2019

आर्थिक आरक्षण कहाँ से आ गया है।


आर्थिक आरक्षण कहाँ से आ  गया है। 
तुम्हारी मानसिकता को क्या हो गया है। 

संविधान की वास्तविक मंशा से विज्ञ हो ?
नहीं तुम आर्थिक आधार ही जानते हो !

क्योंकि तुम्हारा व्यवसाय आर्थिक ही है !
तुमने आर्थिक सत्ता की जड़ रखी है !

पूँजीपतिओं के गुलाम आज़ाद तो हो !
हम तुम्हे चुनौती देते हैं तुम आओ !

चुनाव में हम तुम्हे देखेंगे आने दो  !
जुमले नोटबंदी नौकरियां  और नाकामी !

आर्थिक आरक्षण से नहीं दबेगा !
भारतीय संविधान की मंशा को जानो !
आर्थिक आरक्षण कहाँ से आ  गया है। 

-डॉ लाल रत्नाकर 

कोई टिप्पणी नहीं: