गुरुवार, 10 अक्टूबर 2019

ये भूखे गद्दार कुत्ते !

No photo description available.
चित्र : डॉ लाल रत्नाकर 


कौन करेगा बगावत बताओ।
अगर कहीं बगावत हो ही गई।
तो उसका नेतृत्व कौन करेगा?
किसका होगा नेतृत्व कौन बनेगा !
उस बगावत का नेता ?
ये भूखे गद्दार कुत्ते जो ?
शायद भौंकना भूल गए हैं !
या डर की वजह से अपने दरबे में।
दुबके हुए बैठे हैं!
नहीं उन्हें मत देना बगावत का नेतृत्व।
यह नेतृत्व के लायक नहीं हैं।
इन्हें इंतज़ार है मौके का !
यह बगावत नहीं करते !

- डा लाल रत्नाकर

कोई टिप्पणी नहीं: