शनिवार, 11 नवंबर 2017

हम लड़ेंगे तेरे झूठ से ।

चित्र : डॉ. लाल रत्नाकर (डिज़िटल स्केच)

हम लड़ेंगे तेरे झूठ से ।
तेरी मक्कारी और लफ़्फ़ाज़ी से !
अपने अन्त के अनन्तकाल तक !
तुम मुझे कमज़ोर समझकर या !
मजलूम समझ कर ठग रहे हो !

हम लड़ेंगे तेरे झूठ से ।
तेरी मक्कारी और लफ़्फ़ाज़ी से !
फसल के हर दाने की तरह!
तेरे रोग - भोग और तेरे हमले से।
यह धरती तेरी लूट की नहीं है।

हम लड़ेंगे तेरे झूठ से ।
तेरी मक्कारी और लफ़्फ़ाज़ी से !
क्योंकि हमने मेहनत की है इसमें।
आज से नहीं सदियों से!
मेहनतकस किसान की तरह !

-डा. लाल रत्नाकर

कोई टिप्पणी नहीं: