शुक्रवार, 11 जनवरी 2019

माडल क्या होता है ।



मॉडल क्या होता है ? 
समझ में नहीं आता ?
समझने के लिये सबने !
राजनिती में एक माडल !
चुना था गुजरात माडल !

गुजरात के लिये वह माडल !
2002 में वह खास बना था !
जब वहॉ इसका प्रयोग हुआ !
तब दिल्ली में उसी कंपनी ने !
रिजक्ट करने के बाद चुना था !

उस कंम्पनी का सी ए ओ !
सेवा निवृत्त हो गया है !
और कर्मचारी सी ए ओ !
कभी कभी सी ए ओ नजर आता है !
मरा हुआ अपराध बोध से !

अपने ही प्रोडक्ट से डरा हुआ !
वही माडल तो चल रहॉ है !
स्वदेशी विदेशी का फर्क कहॉ है ?
पूरी दुनिया में बिकने के लिये !
दल बल से व्यापार चल रहा है !

देश का कानून और उसके रक्षक !
सब उसी माडल पर चल रहे हैं ?
नौकरशाह एजेण्ट सब नियंन्त्रण में है !
उद्योगपति भी गुजरात से है !
चौकीदार और उसके मलंग भी !

- डा.लाल रत्नाकर
(अभिव्यक्ति की आजादी और समकालीन / तत्कलीन राज्य पर आधारित)

कोई टिप्पणी नहीं: