मंगलवार, 14 सितंबर 2010

इनकी नियत ठीक नहीं है.

डॉ.लाल रत्नाकर 
चित्र-डॉ.लाल रत्नाकर 
इनकी नियत ठीक नहीं है ,
परपन्चों में पड़ते तो है पर 
दिखते नहीं ,
संत बनकर डकार गए हैं 
संम्मानों को.   
शांति शांति का 
शंखनाद करते फिर रहे है ,
चुपचाप नियति को ठग रहे है ,
इन्सनियत के नाम पर कलंक ,
बनकर ठग रहे है,
आम मानव को , 
ही नहीं दलित को ,
पिछड़ों को ,
स्त्री को ,
सवर्ण बनकर,
काले मन से ,
इमान के बहाने,
बेईमानी कर करके ,
सब - सब सह रहे है,
तो रहे है सदियों से 
पर 
इनकी नियत ठीक नहीं है ,  

कोई टिप्पणी नहीं: