----------------------------------------------------------
मेरी आज माँ से गाँव बात हुई ,
खबर तो ख़राब है, हाल सबका ठीक है,
पर रत जगा ने बेहाल किया है,
कभी वहाँ से खबर आती है,
फला के बेटे को मार दिया,
किसी कि बेटी को काट दिया,
रत जगा चल रहा है,
रात भर आवाज़ आती है -
जागते रहो -जागते रहो,
कभी मल्लाहुटी से कभी चमरौटी से ,
बभनौटिया में चोरी करिके,
मिश्रयींन क घरवा में फेंक गए,
हाड़ गोड़,
लागत है मुसुर्मनावे उधाय गयल बाटे,
सुनत बाटी अजोध्या में,
मंदिर बनै वाला बाटे,
-----------------------------------------
उहाँ का खबर बा ,
इहाँ सबै ठीक बा ,
बीमारी अमारी से,
बचे तो सबै है यही हाल है,
यहाँ कि कहानी यही है,
रत जगा चल रहा है,
रात भर आवाज़ आती है -
जागते रहो -जागते रहो.------------------------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें