बुधवार, 29 नवंबर 2017

सत्य की अनुभूति


सत्य की अनुभूति से
तेरी सहानुभूति से
हमें हमारा हक़ मिला
तुम्हारे सत्यवाद से
उसके असत्य के खिलाफ
हम सभी खड़े हुए हैं
आज एक साथ में।
समय के विकास में
देश के ही काम में
सत्य की अनुभूति से
तेरी सहानुभूति से
हमें हमारा हक़ मिला।

-डॉ.लाल रत्नाकर 



कोई टिप्पणी नहीं: