सोमवार, 19 फ़रवरी 2018

क्या कभी वो कोई डिग्री भी पाए हैं !



चलिए हम मान लेते हैं की वह बहुमत से जीतकर आये हैं !
क्यों न माने की उन्होंने झूठे वादे और झूठे सपने दिखाए हैं !

कौन करेगा इनकी जांच की इन्होने देश को कितना लूटा है !
देश की सारी एजेंसियों पर इन्होने अपने पहरुए बिठाये हैं !

और तो और इन्होने संविधान के खिलाफ जब देश चलाये हैं !
कौन कहेगा सच ! जब यह सब (चारों खम्भों) को धमकाए है !

कैसे बचेगा देश और कौन बचाएगा कौन आवाज़ लगाएगा !
जब सभी के मुहँ पर ताले लगाकर चाभियाँ उनको पकड़ाएं हैं !

जो मुज़रिम हैं कातिल हैं सभ्यता के उनके खौफ से वो भी थर्राये हैं !
जिन्हे उनको फांसी की सज़ा देनी है कानून से वह भी दुम दबाये है !

वर्बादियों के इस दौर में तकनीकियों ने अपने परचम फहराए हैं !
जुबान बंद हैं उँगलियों ने दिमाग को खोलकर जो बटन दबाये हैं !

यही तो कह रहा हूँ डिज़िटल दौर है स्कूलों में भासन सुनाये हैं !
जिनको यह नहीं पता की क्या कभी वो कोई डिग्री भी पाए हैं !

-डॉ.लाल रत्नाकर 

कोई टिप्पणी नहीं: