सोमवार, 19 फ़रवरी 2018

मानेगा तू लट्ठ से ......


घूम घूम कर थक गए भैया देश विदेश !
किसको कहाँ बिठाएंगे लुटे हैं जो देश !

पोल यहाँ पर खुल गयी राष्ट्रवाद का ढोंग !
मोदी संग मोदी दिखा दाबोश प्रवास में  !

जाँच यहाँ पर चल रही वहां जमा है माल !
वो बैठा परदेश में उड़ा लिया सब माल !

कैसा किया कमाल कमल तू देश हुआ बेहाल !
चप्पा चप्पा खोल रहा है अच्छे दिन का हाल !

पगले अंदर से तू खोखला बाहर से बलवान !
मानेगा तू लट्ठ से जब जनता ले तुम्हे दौड़ाय !

डॉ.लाल रत्नाकर 

कोई टिप्पणी नहीं: