सबका साथ
सबका विकास
कितना मनमोहक स्लोगन है
इस स्लोगन के पीछे
जो नियती है उस तक
पहुंचने के लिए
आपदा में अवसर
करूणा में क्रूरता।
आत्मनिर्भर भारत
महिला सशक्तिकरण
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ।
प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना
और नई शिक्षा नीति।
तमाम सरकारी प्रतिष्ठान
अपने मित्र पूंजीपतियों को
बैंकों का निजीकरण।
आदि इत्यादि।
जनता को प्रलोभन और
मुफ्त भोजन।
कैसा सुंदर भारत है।
- डॉ लाल रत्नाकर
सबका विकास
कितना मनमोहक स्लोगन है
इस स्लोगन के पीछे
जो नियती है उस तक
पहुंचने के लिए
आपदा में अवसर
करूणा में क्रूरता।
आत्मनिर्भर भारत
महिला सशक्तिकरण
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ।
प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना
और नई शिक्षा नीति।
तमाम सरकारी प्रतिष्ठान
अपने मित्र पूंजीपतियों को
बैंकों का निजीकरण।
आदि इत्यादि।
जनता को प्रलोभन और
मुफ्त भोजन।
कैसा सुंदर भारत है।
- डॉ लाल रत्नाकर

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें