गुरुवार, 16 मई 2024

ओ ! नफरत बोने वाले

 








ओ!
नफरत बोने वाले 
तुम संविधान को 
बदनाम किये हो
सत्ता के मद में 
पूरी आवाम को 
परेशान किए हो। 
कोई भी हथकंडा 
तुमने बाकी नहीं लगाया। 
हर उस व्यक्ति को 
तुमने है फसाया 
जो तुम्हें कहता है 
तुम झूठ बोलते हो 
नफरत फैलाते हो 
गुंडे बनाते हो 
और हर बेईमान को 
अपनी पार्टी में ले आते हो। 
और अपने को 
ईमानदार बताते हो। 
यही है तुम्हारा अहंकार 
जिसे जनता तोड़ने जा रही है। 
कितनी भी हेरा फेरी कर लो 
तुम्हारी हर हेरा फेरी
नाकाम होगी क्योंकि 
तुम पूरे देश को 
बेवकूफ समझते हो। 
गफलत में रहते हो 
और अपने को मजबूत समझते हो। 
न मैं न तुम पत्थर के बने हो।
साधारण से इंसान हो 
हांड़ मांस से बने हो।
तुम भी बिखर जाओगे एक दिन। 
हिटलर की तरह। 

-डॉ लाल रत्नाकर

कोई टिप्पणी नहीं: