किसी ने इतने गुलाब भेजे हैं
रंग इनके अनेक भेजें है।
जिसने इतने गुलाब भेजे हैं।
रंग में प्यार का उपहार भेजे हैं
नीला पीला गुलाबी बैगनी,
लाल सफेद और आसमानी ।
तरह तरह के गुलाब भेजे हैं।
चलो हम फक्र करें,
दिल की निशानी जनाब भेजे हैं।
यह सौगात अब हम रख लेते हैं।
नफरत की जगह !
- डा लाल रत्नाकर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें