गाय और गोबर का
नेता और जोकर का
कैसा तालमेल है
कैसा घालमेल है
तुम ही बताओ, तुम ही पढ़ाओ।
नेता और जोकर का
कैसा तालमेल है
कैसा घालमेल है
तुम ही बताओ, तुम ही पढ़ाओ।
बाज और चालबाज का
राजकाज और समाज का
कैसा हाल चाल है
कौन-कौन बेहाल है
कौन खुशहाल है।
तुम ही सुनाओ और तुम ही बताओ।
राजकाज और समाज का
कैसा हाल चाल है
कौन-कौन बेहाल है
कौन खुशहाल है।
तुम ही सुनाओ और तुम ही बताओ।
कैसे-कैसे भक्त है
निकाल रहे रक्त हैं
क्या उन्हें पता नहीं
उनका कोई सगा नहीं।
किसको गले लगा रहे हैं
क्या उनको पता नहीं।
कौन उन्हें सुनाए कौन उन्हें समझाए।
निकाल रहे रक्त हैं
क्या उन्हें पता नहीं
उनका कोई सगा नहीं।
किसको गले लगा रहे हैं
क्या उनको पता नहीं।
कौन उन्हें सुनाए कौन उन्हें समझाए।
भाग रहे हैं सच से
वे झूठ के पीछे पीछे।
कौन उन्हें दौड़ाये।
या सच का पाठ पढ़ाए
नफरत का जहर लिए हैं
सुबह-शाम पिये हैं।
अब उन्हें कौन पिलाए और उनका दिल बहलाए।
वे झूठ के पीछे पीछे।
कौन उन्हें दौड़ाये।
या सच का पाठ पढ़ाए
नफरत का जहर लिए हैं
सुबह-शाम पिये हैं।
अब उन्हें कौन पिलाए और उनका दिल बहलाए।
डॉ लाल रत्नाकर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें