शुक्रवार, 8 मई 2020

जुमले और कोरोना

15 लाख
दो करोड़ नौकरियां
विश्व गुरु
जुमलेबाजी
पाखंड
ताली थाली घंटी
मोमबत्ती
दीया
मोबाइल की लाइट
(जबकि सारे मोबाइल चाइना के बने हुए हैं)
घर की बत्ती बंद
नमस्ते ट्रंप
तबलीगी जमात
सबका साथ सबका विकास
जो मारा जाए सो संसद में हिंदुस्तानी
नहीं तो मुसलमान।
क्या कमाल का चमत्कार है।
आनंद लीजिए।
मूर्खता का आनंद काल चल रहा है।

-डॉ.लाल रत्नाकर

कोई टिप्पणी नहीं: