शनिवार, 22 अक्टूबर 2022

उनमें वह है की नहीं



इमान और बेईमान  
का फर्क कैसे किया जाय 
किसी विशेषज्ञ की जरुरत है 
जो इसमें पारंगत हो !

कितने नाम है विशेषज्ञों के 
एक लिस्ट बनानी होगी 
जिलेवार बनाइये !
देखिये कौन कौन आते हैं। 

ध्यान रखिये जो लिस्टेड है 
उनमें वह है की नहीं 
तलासना होगा उसका नाम 
वहां है की नहीं !

-डॉ लाल रत्नाकर 


कोई टिप्पणी नहीं: