शनिवार, 31 दिसंबर 2022

यह समझ में नहीं आ रहा है।



एक बात, बार-बार कचोट रही है
एक ऐसा व्यक्ति जो चाहता है कि 
मैं उसका सहयोग करूं क्योंकि
हमारे जानने वाले एक अधिकारी
उस पद पर है जहां से उसकी
मदद या फायदा हो सकता है
परंतु यही व्यक्ति कभी भी हमसे 
नहीं मिला इसलिए कि मैं किसी
काम का नहीं हूं। 
उसके लिए जब तक उसको 
यह जानकारी नहीं थी की मैं 
अब उसके काम आ सकता हूँ।  
मुझे क्या करना चाहिए ऐसे में,
क्या करूं ?
यह समझ में नहीं आ रहा है। 
मुझे उसकी मदद करनी चाहिए 
यह फैसला लेना कितना घातक है। 
और कैसे  यह हो सकता है ?
मुझे करना चाहिए क्या ?


- डॉ लाल रत्नाकर 

कोई टिप्पणी नहीं: