शान्ति के नाम पर,
अशांति फैला रहे हैं।
कितने कितने तरह से,
देश जला रहे हैं।
योजना बनाकर
धर्म परिवर्तन
कराने के नाम पर ?
घर वापसी की
मुहिम चलाकर।
अन्य अनन्य तरीके
अपनाकर अन्यथा
संहार,नरसंहार !
कराकर ?
आग लगाकर !
ऐसी !
आत्ममुग्ध सरकार !
किसे किसे चाहिए!
ऐसी सरकार।
डॉ लाल रत्नाकर
C.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें