बुधवार, 24 सितंबर 2025

अकेला चला था

अकेला चला था 
ले के झोला चला था 
लोग मिलते रहे 
उनको ठगता रहा 
झूठ गढ़ता रहा 
जुमले मढ़ता रहा 
धर्म कहता रहा 
अधर्म करता रहा 
ज्ञान को अज्ञान से 
ढकता रहा !
विश्वगुरु 
खुद को कहता रहा !
डिग्री चोरी से वोट चोरी 
की साजिश तो करता रहा 
इस फकीरी से सारे 
डरते रहे मिथ्या काम करते रहे 
डॉ लाल रत्नाकर 

कोई टिप्पणी नहीं: