गुरुवार, 11 दिसंबर 2025

बर्बादी के लिए ज़िम्मेदार कौन है ?


बर्बादी के लिए ज़िम्मेदार कौन है ?
क्या वह बताएगा जो बर्वाद किया है ।
या वह अकड़कर आगे आएगा !
वही जो बेईमान है ।
उस पर ही तोहमत 
लगाएगा ।
जो वक़्त के हिसाब से वफादार है ।
प्रतिष्ठा के लिए नहीं !
मर्यादा बचाने के लिए भी नहीं।
सत्य को बचाए रखने के लिए।
यह कहानी जो नई नहीं है ।
हज़ारों हज़ार साल पुरानी है ।
बस उसके पात्र नये हैं !
जिनका अमानवीय किरदार है ।
इतिहास और इतिहासकार 
बदल रहे हैं ?
समाजवाद जो अब
नये साम्राज्यवादी
और मनुवादी हैं ।
दुनिया कहीं जाए, 
उनको देश गड्ढे में ले जाने की।
बहुत जल्दी है।
इस अपराध में उनकी
पूरी हिस्सेदारी है।
जिनको इस देश को बचाने की जिम्मेदारी है।
- डॉ लाल रत्नाकर

कोई टिप्पणी नहीं: