अजंता एलोरा
और एलिफ़ेंटा
खजुराहो, ताजमहल!
सब पर बहस
करना बाक़ी है
अभी तो बंदेमातरम् ?
को उठाऐ हैं!
अभी आपके
रिश्तों में आग लगाएंगे।
प्रतीकों को
हथियार बनाकर।
आपके घर तक आएंगे।
सावधान रहिए।
उनकी इस तरह की
वारदातों से सावधान रहिए !
बेईमानों से ।
बेईमानों से ।
-डॉ लाल रत्नाकर

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें