मंगलवार, 27 अप्रैल 2021

झांसे में डालने का ।

 


कोरोना का क्या रोना।
घर घर में पसरा है विषाणु।
किस पर कितना असर कर रहा है।
डर तो हर व्यक्ति रहा है।
बच्चे और बूढ़े स्त्रियां और नौजवान।
कैसे सुरक्षा करें ऐसे रोग से।
जिसके सहज कोई लक्षण,
नजर नहीं आते कहीं भी जरा सी भी
लापरवाही हो तो धरे जाते हैं
ऐसा रोग जिसका इलाज भी है
और लाइलाज भी है।
कोरोना का संकट।
सरकार को मौका दे दिया है
चारों तरफ से लोगों को
झांसे में डालने का ।
आपदा में अवसर का लाभ उठाने का।
संविधान को तहस-नहस कर डालने का।
संघ के अरमान पूरे करने का।
लोगों की तकदीर बदलने के बहाने।
लोगों को बर्बाद करने का।
कोरोना है या सरकारी षड्यंत्र है।
वैश्विक आपदा के नाम पर।
हर देश में गरीब को मारने का।
जैसे यह कोई मंत्र है।
सरकार के हाथ लग गया यंत्र है।
- डॉ लाल रत्नाकर

कोई टिप्पणी नहीं: