शुक्रवार, 21 मई 2021

अगर सिस्टम फेल न हुआ होता !

 


अगर सिस्टम फेल न हुआ होता !
तब क्या होता ?
विचार करिए कैसे सिस्टम ठीक रहता
योजना आयोग का नाम बदलकर !
1000 की जगह 2000 का नोट !
जमाखोरी और कालाबाजारी के लिए।
या जनता को अधिक भुगतान के लिए।
जी एस टी का गणित जब नहीं आता।
राफेल इतना महंगा कैसे आता।
चोरी नमक के बराबर चल जाती है।
सारा नमक ही चुरा लो समझ तो आता है।
चुनाव के लिए सैनिकों को मारा जाना।
अब तक की सबसे खतरनाक घटना है
लोकतंत्र के इतिहास की ?
अखबार सब मौन हैं क्योंकि लिंचिंग में,
नफरत फैलाकर इस्लाम को मारा है।
हिंदू नहीं गोलबंदी है राज के लिए।
नौकरियां क्या हिंदुओं की नहीं गई हैं।
दलितों और पिछड़ों के अधिकार छीनकर!
सवर्णों को आरक्षण ?
यह सब सिस्टम में ही तो आता है।
किसने इसे फेल किया !
चोर दरवाजे से लाए हुए अफसरों ने।
या फितरती चौकीदार ने?
डा लाल रत्नाकर

कोई टिप्पणी नहीं: