शुक्रवार, 30 मई 2014

राजनीति


डॉ लाल रत्नाकर

लोकतंत्र और राजनीती के अन्तर्सम्बन्ध
अवाम के इंतजामात के आवश्यक अनुबंध
राजनीतिज्ञों के छल प्रपंच और दलीय प्रबंध
नीति नियति के प्रबंधकीय अन्तर्सम्बन्ध
अवाम दे देती है अधिकारों का एकल अनुबंध
जैसे  दूकानदार सत्यापन कराकर वर्षों ठगता
कम तौलता है और पूरी कीमत लेता रहता है.





















ठीक वैसे ही जो आशीर्वाद तो पाने के लिए फेकता रहता है
मगर मिलने या न मिलने पर भीख श्राप कम नहीं करता।

आदमी आदमी की नहीं सुनता सुनता है जातियों की
उसकी जाती जाती की तरह नहीं होती आदमी होती है।





कोई टिप्पणी नहीं: