मंगलवार, 19 जनवरी 2016

जला दो झोपड़ियां

डॉ लाल रत्नाकर
**** 

जला दो झोपड़ियां
क्योंकि फुस की बनी हैं
वे तुम्हे इसी तरह के
अवसर देते हैं !
यदि तुम्हारे लिए वे
अवसर देते और महल
बना लेते तो वे !
कैसे जला पाते तुम्हारे महल
उन्होंने जब अपने लिए
महल बनाना शुरू किया
तब सबसे पहले तुमने
उनके लिए काम किया
और तब तक करते रहे
जबतक उनका महल
तैयार नहीं हो गया !
जब वे महल में आये
तुम्हे झोपड़ी में जाना पड़ा
जिससे तुम्हे वे उसी
झोंपड़ी में जला सकें !

*******



कोई टिप्पणी नहीं: