शुक्रवार, 19 अगस्त 2016

बदलते हुये लोग



बदलते हुये वक़्त के साथ हम बदल जाते हैं
वो बदल जाते है तो हमें बुरा क्यों लगता है।

क्यों बदलते हुए लोग हमेशा अच्छे लगते हैं
क्योंकि हम उनके अनुरूप नहीं बदलते हैं।

हम बदल जाने के लिए क्या कर सकते हैं
यह बताना उनको क्यों अच्छा नहीं लगता।

जबकि हम हमेशा उस बदलाव के साथ हैं
जिसने वक़्त को बदलने में सहयोग किया है।

उन्हें हमारा यह बदलाव रास नहीं आता
यह उनके बदलाव के लिए अनुपयुक्त है।

-डॉ लाल रत्नाकर


कोई टिप्पणी नहीं: