शनिवार, 29 अप्रैल 2017

वतन पर हो ज़रा कुर्बान !


तुम्हारे जज्बात की क्या ? तुम्हारे सौगात की क्या ?
हमें तो फख्र इसपर है, कि तेरे ऐसे एतबार से क्या ?

वतन पे बे-इंतहा कब्जा , चमन पे उनके डालकर पर्दा ?
चलो उस जश्न में शामिल हों जहाँ मातम फख्र है उनका ?

जो हमें रुलाएं रूबरू होकर उन्हें अब आजमाएं तो !
बताएं अब वो कहाँ पर हैं जिन्हें वे राष्ट्र भक्त कहते हैं !

किसलिए वो जो नित वतन पर, न्योच्छावर हो रहा है  !
कभी तो बे-आबरू होकर , इस वतन को लुटने वाले !

वतन बर्वाद करने वालों के बयां पर करो जुम्बिश भी !
अपने वतन पर हो ज़रा कुर्बान उनके बाल बच्चे भी !

-डॉ. लाल रत्नाकर

कोई टिप्पणी नहीं: