शनिवार, 8 अप्रैल 2017

धर्म



धर्म की संवेदनशीलता को देखते हुए 
हमें अपना एक धर्म गढ़ना चाहिए 
जिसकी सारी मीमांसा का हक़ 
हमारा होना चाहिए ?



हमें अपना एक धर्म
और धर्मगुरु बनाना है
लेकिन यह धर्म
उस धर्म की तरह न हो
जो धर्म आपस में नफ़रत
फैलाने का सन्देश देता है
और भेदभाव करता है !

अब यह समझ में नहीं आ रहा
जब हमारे धर्म में यह सब
खूबियां आजाएंगी तब
हम उस धर्म का विरोध कैसे करेंगे
जो आमतौर पर आमजन को
आपस में लड़ाता है !

आइये हम एक
आमजन की संसद बुलाते हैं
जिसमें नए धर्म का
मशविरा लाते हैं ?
धर्म की शालीनता का
बंधुत्व और जाती विहीनता का
पाखण्ड से परे
नैतिकता का पोषक
शोषकों के विनाश
और समता समानता के
पैगाम का !

डॉ. लाल रत्नाकर 

कोई टिप्पणी नहीं: