रविवार, 26 अगस्त 2018

तुम्हारी नफ़रत

चित्र ; डॉ.लाल रत्नाकर 

तुम्हारी नफ़रत इस कदर हावी है !
क्या मेरी खुशियां तुमसे बर्दास्त नहीं होतीं। 
तुम्हारा अहंकार तुम्हें क्यों नहीं जलाता ?
क्या हमारा अधिकार तुम्हे गिरवीं है !
क्यों सत्य को नहीं मान रहे हो तुम ?
मेरे साहस को बार बार चुनौती दे रहे हो ?

 शायद तुम भूल रहे हो संविधान को !
हमें यह हक़ हमारा संविधान देता है !
क्योंकि बाबा साहब ने यह सपना देखा था।
हम सबके भावी भविष्य के लिये !
तभी तो तुम छल प्रपंच करते रहे हो !
बाबा साहब और संविधान के ख़िलाफ़ सदा !

लेकिन तुम्हे यह नहीं पता कि संविधान ही तुम्हे !
इस देश में रहने का हक़ देता है !

डॉ.लाल रत्नाकर

कोई टिप्पणी नहीं: