बुधवार, 22 अगस्त 2018

आतंक या आतंकवादी

चित्र ;डॉ. लाल रत्नाकर 



आतंक तो आतंक ही है 
आतंकी कौन है इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता !
मुस्लिम या हिन्दू या और कोई !
आतंकवाद ?
की परिभाषा और पहचान देश धर्म और जाति से मत गढ़ो ?
जब वह हमलावर हो तो उसे पहचानो ?
वह कहीं तुम्हारे भीतर घुसा हुआ आतंकवादी तो नहीं है ?
तुम्हारे देश का तो नहीं है ?
तुम्हारे ही धर्म का तो नहीं है ?
या तुम्हारी जाति का तो नहीं है ?
उसकी नियत को समझो !
वह देश का हितैषि नहीं है क्योंकि देश का संविधान नहीं मानता !
वह धार्मिक नहीं है क्योंकि उसका धर्म ही आतंकवाद है !
वह जातिवादी भी नही है क्योंकि उसकी जाति धार्मिक है !
उसको समझो और उसे पकड़ो ?

डा. लाल रत्नाकर 

कोई टिप्पणी नहीं: