सोमवार, 1 अक्तूबर 2018

वह कौन है ?


वह कौन है जो !
क्या हमें मारने आया है ?
वह कौन है ज़रा पहचानो ?
क्या सचमुछ हमने इसका ?
हाँ इसका हमने भला किया था !
और भूल गया था। 

यह याद दिलाने आया है 
मारने के बहाने से !
क्योंकि अब उसे हमारी मदद की 
जरुरत नहीं रह गयी है !
यह छुपाने  बहाने आया है। 
या यह भुलाने आया है !

जब उसे पहचानने की ?
कोशिस किया तब वह !
छुपता हुआ अपने हथियार 
फेककर भाग गया था ?
उस हथियार को !
अखबार वालों ने !
उसदिन की मुख्य खबर के रूप में !
प्रकाशित कर दिया !

वह मुझे तो नहीं मार पाया !
पर मेरे चरित्र पर उसके हथियार !
खरोंच लगाने की कोशिस में !
सदा सदा के लिए ?
भोथरे साबित हो गए !
बाद में उसके किसी साथी ने बताया !
और कई लोग उस अपराध में !
शहीद हो गए !

अभी जो बचे हैं !
उनकी आत्मा मर गयी है। 
क्योंकि वे हत्यारे हैं ?
चरित्र से और चाल से !
सदियों से लोगों को ?
इसी तरह से मारे हैं ?
वह कौन है जो !
क्या हमें मारने आया है ?
वह कौन है ज़रा पहचानो ?
क्या सचमुछ हमने इसका ?
हाँ इसका हमने भला किया था !
और भूल गया था। 

डॉ. लाल रत्नाकर 




कोई टिप्पणी नहीं: