सोमवार, 10 दिसंबर 2018

सत्ता के साथ !


राज या राज्य ?
राज जिसे छुपा कर रखा जाता है 
राज्य जो हथियाया जाता है ?
पुरुषार्थ से, धूर्तता से और आजकल !
ईवीएम से ?

यह राज बना हुआ है 
जनता के सामने ?
पर राज्य तो इसी से मिलकर बना है !
क्योंकि वह निरंन्तर कह रहा है !
हमारी जीत तय है।

क्या उसका विश्वास विश्वसनीय है !
और यदि नहीं तो वह कैसे कह रहा है !
इतने विश्वास के साथ !
उसके हाथ लम्बे हो गए हैं आजकल !
सत्ता के साथ !

-डॉ. लाल रत्नाकर 

कोई टिप्पणी नहीं: