मंगलवार, 30 अप्रैल 2019

तुम्हारी पार्टी क्या है ?


ओ मेरे सुरक्षित क्षेत्र के प्रत्याशी
तुम्हारी पार्टी क्या है?
संविधान विरोधी या संविधान बचाने वाली।
तुम हमें बहला कर फुसलाकर
क्या करने जा रहे हो तुम्हें कुछ खबर है
यह सब करके तुम उनके साथ खड़े हो
जिन्होंने बाबा साहब के साथ खड़ा होना ।
मुनासिब नहीं समझा ?
तुम क्या कर रहे हो अपने लोगों की हत्या।
गांधी के हत्यारों के साथ ?
या संविधान जलाने वालों के साथ।
तुम्हारे हाथ में तो हमारा वजूद ही असुरक्षित है।
तुम्हारे आका देश की सुरक्षा की बात कर रहे हैं।
यह कैसी विडंबना है कि तुम देश उन्हें दे रहे हो।
जो तुम्हें देश निकाला दे रहे हैं।
तुम कैसे हाथों में खेल रहे हो।
ऐ मेरे सुरक्षित क्षेत्र के प्रत्याशी।
बताओ तुम्हारा दल क्या है ?
विचारों तुम्हारा दल क्या है ?

डॉ लाल रत्नाकर

कोई टिप्पणी नहीं: