शनिवार, 18 मई 2019

अगर वह फिर आ गया


वह फिर आ रहा है क्या?
कौन फिर आ रहा है?
वही जिसने जाति के नाम पर
धर्म के नाम पर
लिंग के नाम पर
कत्ल करता है।
कैसे पता चला वह आ रहा है
वह कह रहा है मैं फिर आ रहा हूं
और ज्यादा मजबूत होकर के
क्योंकि मैंने मैं आने के
कोई कारण नहीं छोड़े हैं
इसीलिए मैं मजबूत हो करके आ रहा हूं
बचना इस बार हमारे कोप से।
वह सचमुच आ रहा है
हम उसे रोक नहीं पाए हैं
नहीं तुम्हारे लोग उसके साथ खड़े थे
चिल्ला चिल्ला कर कहा हमने।
और जो हमारा नेता है
वह सुन नहीं रहा था।
शायद उसे उसने खरीद लिया था।
अगर वह फिर आ गया
तो हमें यह मुल्क छोड़ देना होगा
क्योंकि उसके मुल्क में
हमारे जैसे नापसंद लोग
जो नफरत नहीं फैला सकते
असत्य के साथ खड़े नहीं हो सकते
उन्हें यहां रहने का कोई अधिकार नहीं है
संविधान ?
नहीं वह मनुस्मृति लेकर आ रहा है।
-डॉ० लाल रत्नाकर 

कोई टिप्पणी नहीं: