गुरुवार, 18 जुलाई 2019

मुझे माफ़ करना


मुझे माफ़ कर देना क्योंकि हमने तुम्हे बहुत परेशांन किया है।
मुझे इसलिए भी माफ़ करना की हम नहीं जानते थे तुम्हारे इरादे ?
मुझे माफ़ करना क्योंकि हमने चाहा था तुम्हे कुछ ज्ञान दे सकूँ।
मुझे माफ़ करना क्योंकि मैंने तुम्हे अपने गुरुओं की तरह विद्यार्थी समझा !
मुझे माफ़ करना क्योंकि मैं यह नहीं समझ पाया की तुम विद्यार्थी नहीं हो !
मुझे माफ़ करना की हमने तुम्हे चरित्रवान बने रहने के अनुशासन में रखा।
मुझे माफ़ करना कि हमने कोशिस की तुम्हारा शैक्षिक स्तर स्तरीय हो !
मुझे माफ़ करना हमने तुम्हे कॉपी करने से रोका, फोटोकॉपी नहीं दी।
मुझे माफ़ करना हमने तुम्हे तुम्हारे काम के आधार पर अंक देने की जिद की।
हमें इसलिए भी माफ़ करना की हमने तुम्हे केवल डिग्री धारी ही नहीं बनाया।
मुझे माफ़ करना क्योंकि हमने तुम्हे इस लायक बनाया की तुम रच सको।
मुझे माफ़ करना की हम इतने दिनों तक अपने को काम में लगाया।
मुझे इसलिए भी माफ़ करना क्योंकि हमने शहर में कला के विरवे रोपे ?
माफ़ इसलिए भी करना की इस शहर के लिए हमने तुम्हे लगाया।
माफ़ करना तुम्हारी मेहनत ने इस शहर को एक कलात्मक आयाम दिया।
और इसलिए भी माफ़ करना कि इस विभाग को एक कलात्मक आयाम दिया।
और इसलिए भी माफ़ करना कि तुम्हारी मेहनत ने इन सब कार्यों में अनुशासित रहकर साथ दिया।
और इसलिए भी माफ़ करना कि अलविदा करते वक़्त हमें ख़ुशी का एहसास हो रहा है ?
अलविदा !

-डॉ लाल रत्नाकर 

कोई टिप्पणी नहीं: