शुक्रवार, 23 अगस्त 2019

सावधान खतरे बहुत हैं कब जागोगे।


अगड़ों में बांटा
पिछङों  में बांटा
बांट दिया जनजाति
और अनुसूचित जाति में
धर्म में बांटा क्षेत्र में बांटा
बांट दिया समुदाय में
बेईमानी से कब्जा करके
लूट रहा इस देश को।
नाना प्रकार के नाटक करके
बेच रहा है झूठ को
संविधान पर हमला करके
सत्ता पर तो काबिज़ है
संसाधन को हड़प रहा है
हिन्दुत्वा का नशा पिलाकर
धूल झोंककर तनमन में
जनजन को बर्बाद कर रहा !
नयी नयी साजिशें रचकर !

कोई टिप्पणी नहीं: