कौन नहीं जानता ?
वो कौन लोग हैं
जो इस मुल्क को नहीं जानते
कि यह मुल्क अभी भी
आदिम काल में जिंदा है।
यहां आज भी आजादी नहीं है
उनको !
जो आजादी का अर्थ नहीं जानते
और गुलामी की जिंदगी जी रहे हैैं।
उनके रहने की जगह नहीं है
वह शौचालय कहां बनाएं।
स्वच्छ भारत मिशन।
अवाम के लिए नहीं।
अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार लेने के लिए।
काम जरूर आया है।
उनके लिए जो,
पुरस्कार के लिए दौड़ रहे हैं।
कौन नहीं जानता ?
वो कौन लोग हैं।
वो कौन लोग हैं
जो इस मुल्क को नहीं जानते
कि यह मुल्क अभी भी
आदिम काल में जिंदा है।
यहां आज भी आजादी नहीं है
उनको !
जो आजादी का अर्थ नहीं जानते
और गुलामी की जिंदगी जी रहे हैैं।
उनके रहने की जगह नहीं है
वह शौचालय कहां बनाएं।
स्वच्छ भारत मिशन।
अवाम के लिए नहीं।
अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार लेने के लिए।
काम जरूर आया है।
उनके लिए जो,
पुरस्कार के लिए दौड़ रहे हैं।
कौन नहीं जानता ?
वो कौन लोग हैं।
- डॉ.लाल रत्नाकर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें