पत्थर हूँ !
सत्ता का चाकर हूँ ।
मालिक का नौकर हूँ ।
मुझे आपका क्या करना ।
मुझको दौलत का क्या करना ।
काला सफ़ेद सब ठीक ठाक है ।
अपना ख़र्चा बस विज्ञापन है ।
कहॉ आपका ज्ञापन है ?
मेरा उद्देश्य सर्वत्र विज्ञापन है !
देश हमारा समरूद्ध बहुत है !
हम सब कुछ बेच रहे हैं ।
अब देश बेचना बाक़ी है ।
माल यहॉ का मोल वहॉ का ।
सबका मालिक मेरा मालिक ।
मैं मालिक का चाकर हूँ !
पत्थर हूँ !
हां पत्थर हूं !
सत्ता का चाकर हूँ ।
मालिक का नौकर हूँ ।
मुझे आपका क्या करना ।
डॉ. लाल रत्नाकर
सत्ता का चाकर हूँ ।
मालिक का नौकर हूँ ।
मुझे आपका क्या करना ।
मुझको दौलत का क्या करना ।
काला सफ़ेद सब ठीक ठाक है ।
अपना ख़र्चा बस विज्ञापन है ।
कहॉ आपका ज्ञापन है ?
मेरा उद्देश्य सर्वत्र विज्ञापन है !
देश हमारा समरूद्ध बहुत है !
हम सब कुछ बेच रहे हैं ।
अब देश बेचना बाक़ी है ।
माल यहॉ का मोल वहॉ का ।
सबका मालिक मेरा मालिक ।
मैं मालिक का चाकर हूँ !
पत्थर हूँ !
हां पत्थर हूं !
सत्ता का चाकर हूँ ।
मालिक का नौकर हूँ ।
मुझे आपका क्या करना ।
डॉ. लाल रत्नाकर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें