शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020

जुमले हैं


जुमले हैं
जुमलों का क्या?
कौन कहता है
हम ईमानदार है
न ईमानदार हैं और
न वफादार हैं।
तुम बेवकूफ हो
कब तक बेवकूफ रहोगे
जब तक तुम बेवकूफ रहोगे
हम तुम्हें बेवकूफ बनाते रहेंगे।
जिस दिन तू जाग जाओगे
हम पक्का कह रहे हैं भाग जाएंगे।
तुम आओ तो?
तभी तो हम जाएंगे!
डॉ लाल रत्नाकर

कोई टिप्पणी नहीं: