सोमवार, 13 अप्रैल 2020

ठहरे हुए समय में

आइए हम विचार करें 
ज़रा एहसास करें वक़्त की नज़ाकत
और उसकी वकालत !
आदत नियत नीति और लियाक़त
की परख करें!
आइए हम विचार करें
आइए हम विचार करें!
खुले मन से !
हिले हुए तन से!
ठहरे हुए समय में
समय के रफ़्तार की!
भावनात्मक विचार की
प्रशासनिक आचार की
स्वस्थ्य शिष्टाचार की
सत्ता के अधिकार की
वित्त के विचार की
आइए हम विचार करें
अपने अधिकार की
आइए हम विचार करें!
ज्ञान और विज्ञान की
अहंकार और अपमान की
सत्य के पहचान की
झूठ से ढके हुए अरमानों की
उधेड़ बुन कहॉ गयी?
सदन के दरम्यानों से
वह कहॉ गया / गयी
अपने परिवार में करें
अपने घर बार में करें
अपने जोहार में करें
आइए हम विचार करें
आइए हम विचार करें!

* डा लाल रत्नाकर

कोई टिप्पणी नहीं: