जी आपके साथ
ऐसे ही होना चाहिए था व्यवहार
जब आपने छोड़ा था साथ!
बड़ी कुटिलता से।
थामा था बीजेपी का हाथ
तब आप भी समझ रहे थे
और बीजेपी भी समझ रही थी!
यह सही वक्त है
आपका साथ छोड़ने का
बीजेपी को मुंह मोड़ने का
क्यों पलटू राम।
नहीं नहीं नीतीश कुमार।
आपके साथ यही होना था व्यवहार।
बहुजन समाज का
जब आपने किया था तिरस्कार।
आज वही आपको रहा है धिक्कार !
क्यों नीतीश कुमार।
- डॉ लाल रत्नाकर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें