शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2020

क्यों नीतीश कुमार।



नीतीश कुमार
के साथ कर रही है
उनकी सहयोगी पार्टी
कैसा अत्याचार।
क्या कभी किया था इस पर विचार!
जी आपके साथ
ऐसे ही होना चाहिए था व्यवहार
जब आपने छोड़ा था साथ!
बड़ी कुटिलता से।
थामा था बीजेपी का हाथ
तब आप भी समझ रहे थे
और बीजेपी भी समझ रही थी!
यह सही वक्त है
आपका साथ छोड़ने का
बीजेपी को मुंह मोड़ने का
क्यों पलटू राम।
नहीं नहीं नीतीश कुमार।
आपके साथ यही होना था व्यवहार।
बहुजन समाज का
जब आपने किया था तिरस्कार।
आज वही आपको रहा है धिक्कार !
क्यों नीतीश कुमार।
- डॉ लाल रत्नाकर

कोई टिप्पणी नहीं: