तंद्रा और निद्रा
तन्हाई और जमहाई
भक्ति और विश्वास
गलती का एहसास।
क्यों नहीं होता
उनको अपनी जनता पर ?
विश्वास!
करते हैं हमेशा विश्वासघात
यही तो है असर जो नीचे तक
उतर गया है जन-जन में।
सांस्कृतिक साम्राज्यवाद
का प्रभाव उनपर ही नहीं है
जिनको कोसते हैं रात दिन।
उनपर भी है असर ।
जो आपके बीच में रहते हैं।
और बहुत प्यार की बात करते हैं
मन में गांठ बांधे रहते हैं।
और नाटक ईमानदार होने का,
करते रहते हैं रात दिन।
क्यों नहीं होता
उनको अपनी जनता पर ?
विश्वास!
करते हैं हमेशा विश्वासघात।
डॉ लाल रत्नाकर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें