दिलों के ये रिश्ते हैं
कौन कितना करता है
सम्मान या अपमान
राजनीति में उनका
तभी तो बनता है।
एक महत्वपूर्ण स्थान।
समाजवादी राजनीति का
उपयोग कब कितना।
विचारधारा का बंधन
मर्यादाओं का मंथन।
करने से पहले,
आपको देखना होगा।
सपना नए संघर्ष और
नए विधान का।
बचाना है राष्ट्र तो
आना ही पड़ेगा एकसाथ
हर गिला भुलाकर
तो करना ही पड़ेगा।
भविष्य सवारने के लिए।
समझौता साथ साथ आकर।
-डॉ लाल रत्नाकर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें