कानून का राज,
कहीं खो गया है!
मुल्क मवालियों के
हाथ में हो गया है।
कहीं बुलडोजर,
कहीं ठोक दो।
यह सब करने के पीछे
मंशा क्या है?
बाबा साहब से सवाल है
यह कैसा बवाल है।
उन्होंने कहा था,
देश अच्छे लोगों के हाथ में होगा।
तो संविधान की रक्षा होगी।
क्या देश आज !
अच्छे हाथों में है।
अबकी बार।
14 अप्रैल को यही चर्चा हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें