शनिवार, 30 जुलाई 2022

सम्मान आपका वह कैसे करेंगे ?



सम्मान आपका वह कैसे करेंगे ?
आप उनकी जाति में आते ही नहीं हो।
हालांकि वह जातिवाद जानते ही नहीं है।
आदमी को आदमी मानते ही नहीं है।
भक्त बनाने के लिए लम्बा चक्कर लगवाते हैं
हिन्दू, मुस्लमान, ईसाई सिख, बौद्ध, जैन।
जानते ही नहीं है।
पागलों की बहुत विशाल जमात को ।
सड़कों पर धकेल कर।
पुष्प वर्षा कराते हैं स्कूलों को बंद कर।
सड़कों पर सांड की तरह,उन्हें घुमाते हैं।
क्या गंगा जल को शीशियों में भरकर
घर घर पहुंचाते हैं।
हवाई जहाज से गंगा जल का झिड़काव करा दें
क्या यह संभव नहीं है।


डॉ लाल रत्नाकर

कोई टिप्पणी नहीं: