जीवन बहुत महत्वपूर्ण पल है
एक एक पल का मूल्य अमूल्य है
रचना धर्मिता हर पल का
बहुमूल्य तोहफा है।
क्योंकि प्रकृति ने हमें,
आपको और उन सबको इसे
बांटने के लिए सौंपा है।
हम आप और वो लोग जो
प्रकृति की अमूल्य धरोहर को
बांट सकते हैं हमें अधिकार,
अवसर प्रदान कर सकते हैं।
नफरत करने वालों के लिए
यह महत्वपूर्ण संदेश है,
जो वक्त बर्बाद कर रहे हैं
अपना भी और प्रकृति का भी
प्रकृति पल-पल बदलती है रूप
कभी छांव कभी धूप।
हम दौड़ते जाते हैं भागते जाते हैं
प्रकृति के विशाल आंगन में
प्रकृति हमें देती है जीवन।
हम बना सकते हैं उसे संजीवनी,
और बिखेर सकते हैं यही जीवन
हजारों हजार युवा प्राणियों में।
यदि हमारे मन में नफरत नहीं है।
नफरत करने वालों।
जरा खुद से नफरत करके देखो।
रचना धर्मिता हर पल का
बहुमूल्य तोहफा है।
क्योंकि प्रकृति ने हमें,
आपको और उन सबको इसे
बांटने के लिए सौंपा है।
हम आप और वो लोग जो
प्रकृति की अमूल्य धरोहर को
बांट सकते हैं हमें अधिकार,
अवसर प्रदान कर सकते हैं।
नफरत करने वालों के लिए
यह महत्वपूर्ण संदेश है,
जो वक्त बर्बाद कर रहे हैं
अपना भी और प्रकृति का भी
प्रकृति पल-पल बदलती है रूप
कभी छांव कभी धूप।
हम दौड़ते जाते हैं भागते जाते हैं
प्रकृति के विशाल आंगन में
प्रकृति हमें देती है जीवन।
हम बना सकते हैं उसे संजीवनी,
और बिखेर सकते हैं यही जीवन
हजारों हजार युवा प्राणियों में।
यदि हमारे मन में नफरत नहीं है।
नफरत करने वालों।
जरा खुद से नफरत करके देखो।
- डॉ लाल रत्नाकर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें