बुधवार, 19 अप्रैल 2023

आज इतिहास से मुगलों को हटाया है।

 



आज इतिहास से मुगलों को हटाया है।
कल तुम्हें भी हटा दिया जाएगा।
इतिहास की किताबों से गांधी को मिटाया है।
कल तुम्हें भी मिटा दिया जाएगा दस्तावेजों से ।
बहुजनों किस मुगालते में हो भक्त बनकर।
मुगलों की तरह तुम्हें मिट्टी में मिला दिया जाएगा।
मुफ्त में खाने की आदत डाल कर।
कुत्ते की तरह पालतू बनाकर !
क्या समझते हो तुम्हारा पेट भरा जा रहा है।
नहीं,अंधभक्ति और गोबरभक्ति का 
यही रासायनिक क्रम और उपक्रम है।
गोडसे को लाकर गांधी को हटाकर
कैसे न्याय दिलाया जाएगा तुम्हें !
तुम्हारे लोग ही पागलों की तरह काटेंगे तुम्हे !
अंधभक्त बहुजनों चश्मे से भी देखने लायक ।
तुमको नहीं छोड़ा जाएगा आज़ाद पशु की तरह ।
वैसे भी इतिहास में तुम्हारी कोई जगह नहीं है।
क्योंकि तुम्हें तो केवल इस्तेमाल किया जाता है।
संभल जाओ मनुस्मृतिकाल आने वाला है।
तुम्हें उस काल में तुम्हारी औकात में लाया जाएगा।
गूगल के जमाने में मुगल को हटाने का मतलब ?
यह कैसा वैश्विक विश्वगुरु का भ्रम फैलाना है।
तुम्हारे सहारे सहारे विश्व गुरु का जुमला चलाना है।
तुम्हें भरमाना है, बर्बाद करने के लिए ।

-डॉ लाल रत्नाकर

कोई टिप्पणी नहीं: