इतिहास की किताबों से,
मेरा नाम मिटा देंगे, हटा देंगे ?
जिस दिन मैं उनकी सच्चाई,
उजागर करूंगा देश के सामने।
अपना जमीर बचाने के लिए।
वह हमारा जमीर बेच देंगे।
हमें कंगाल बनाने के लिए।
कानून लाएंगे नए नए!
सारे देश को बर्बाद कर देंगे।
नफरत फैलाने के लिए!
कुछ भी करेंगे हिन्दू मुस्लिम को!
आपस में लड़ाने भिड़ाने के लिए।
संस्कृति सभ्यता को बर्वाद करके,
आतंक का राज बना देंगे!
गुण्डों को कमान देंगे नफरत को
जन जन तक फैलाने के लिए!
आंख खोलो स्पश्ट दिख रहा है!
देखो सच को सच की तरह!
इतिहास की किताबों से,
मिटा देंगे वह हर पाठ जिसमें!
उनके कुकर्मो का जिक्र होगा!
और हमारे अच्छे कामों का !
-डॉ लाल रत्नाकर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें