मंगलवार, 16 दिसंबर 2025

वक्त या समय हस्ताक्षर होता है !

 


वक्त या समय
हस्ताक्षर होता है !
आमतौर पर
वक्त तेजी से गुजर जाता है !
लेकिन जो लोग उसके मर्म को
नहीं समझते !
वह ऐसे ही खड़े रह जाते हैं !
वक्त गुजर जाने के बाद!
मेरे बुजुर्गों ने कोशिश की थी।
पर उन्हें कितना निराश किया!
उनकी पीढ़ी के बाद।
जो संभल नहीं पाए !
बदलते हुए वक्त के साथ !
थे ऐसे हालात ?


-डा.लाल रत्नाकर

कोई टिप्पणी नहीं: