मंगलवार, 16 दिसंबर 2025

मैंकाले की वजह से असंख्य लोग शिक्षित हुए।







मैंकाले की वजह से
असंख्य लोग शिक्षित हुए।
जो मैकाले को गाली दे रहे हैं ?
वह सहज नहीं है उन्हें गुस्सा है।
उनका गुस्सा वाजिब भी है।
क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि 
लोग शिक्षित हों !
यह वही लोग हैं जो मनुस्मृति को 
मानते हैं ।
मनुस्मृति का मनुवाद
कितना खतरनाक है! 
क्या आप जानते हैं? 
यदि नहीं जानते हैं तो! 
वर्तमान सत्ता को 
समझने की कोशिश करिए।
फिर शिक्षा पर बात करिये !
अन्यथा सब बेमानी है !

-डा.लाल रत्नाकर 

कोई टिप्पणी नहीं: